कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीबों को ही खत्म किया और भाजपा ने सिर्फ विकास किया - मनोज सिन्हा





जमानियां। केन्द्रीय रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने तीन दिवसीय जनपद प्रवास के दूसरे दिन ताबड़तोड़ 3 रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमानियां के नगसर, सरइला व बरूइन में लोगों को संबोधित किया। नगसर में जगजीवन राम इंटर कालेज मैदान में सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता के सहयोग व समर्थन के द्वारा भाजपा की 2014 मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के गरीबों, किसानों, नौजवानों व महिलाओं के सुरक्षा व विकास के लिये काम किया। कहा कि देश की गरीबी समाप्त करने का नारा लगाते लगाते कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही खत्म करने का काम किया है। कहा कि अब तक की साढ़े 4 साल की सरकार में केंद्र सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जनता के लिए काम किया है। हम शुरू से ही देश के विकास तथा मान सम्मान के लिये समर्पित हैं। कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति लाभान्वित हो यही पार्टी व प्रधानमंत्री की मंशा है। उन्होंने जनधन योजना, सामान्य बीमा व अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, शौचालय योजना आदि के माध्यम से सरकार की नीतियों को प्रदर्शित किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्युतीकरण, आयुष्यमान भारत आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। जनपद के विकास कार्यों पर कहा कि रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से कायाकल्पित कर दिया गया है। जनपद में हर दूसरी सड़क का निर्माण अथवा मरम्मत कार्य हो रहा है। दिसंबर के अंत तक ताड़ीघाट बारा मार्ग के काम को पूर्ण हो जाना है। दलित व गरीबों के हितों के लिए किए गए कामों के बाबत कहा कि जनपद में लगभग 5000 वनवासी व बांसफोर समाज के लिये आवास स्वीकृत कर उन्हें समाज में मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक श्रीमती सुनीता सिंह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, नरेन्द्र नाथ सिंह, कृष्ण बिहारी राय, ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, रमाकांत सिंह, अनिल यादव डा. हरीश राय, मदन वनवासी, प्रेम गुप्ता, भक्ति सिंह कुशवाहा, राममूर्ति बांसफोर, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अमित जायसवाल, दीपक गुप्ता, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मिथिलेश सिंह, बृजनन्दन सिंह, बलवंत सिंह, संजय सिंह, अनिल आदि मौजूद थे। नगसर, सरइला व बरूइन में अध्यक्षता क्रमशः रामगुलाम राय, त्रिभुवन बिंद व कपिलदेव सिंह ने किया। वहीं संचालन क्रमशः राधेमोहन राय, इं. संजीव गुप्त व अभय सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 46वें दिन भी चला संजय वन में स्वच्छता अभियान, पेंटिंग का काम शुरू
अद्भुत आत्मविश्वास : छठीं बार विश्वविजेता बनीं ‘मदर मैरी’ >>