तो क्या कोरोना से हुई है इस युवक की मौत? रिपोर्ट आने से पूर्व ही हुई युवक की मौत, प्रशासन की तैयारियां व सील की कार्रवाई देख पूरे गांव में मचा हड़कंप
बहरियाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरगाह गांव निवासी समीर अहमद पुत्र कमर अहमद की संदिग्ध मौत के दो दिनों बाद स्थानीय प्रशासन ने जखनियां उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे गांव को एहतियात के तौर पर सील कर दिया है। हालांकि समीर अहमद के स्वैब जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गौरतलब है कि समीर अहमद की मौत बीते 19 जून को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही हो गई थी। उसके बाद परिजन उसी दिन उसे गांव के कब्रिस्तान में दफ़न कर दिये। बीते रविवार को एसडीएम जखनियां के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन व हलका लेखपाल अनुभव सिंह ने परिवार व सम्पर्क में आये अन्य लोगों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटाइन मे रहने की हिदायत दे दी। प्रशासन द्वारा हिदायत मिलने के बाद लोगों में समीर के मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन हिदायतों व प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद मृतक कोरोना पॉजीटिव रहा हो। इधर उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुए परिवार, रिश्तेदार व गांव के लगभग 70-80 लोगों सहित अन्य में दहशत का माहौल है। फिलहाल सभी को रिपोर्ट के आने का बेसब्री से इंतजार है। परिजनों के अनुसार समीर की ज्यादा तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी प्राइवेट चिकित्सक के यहाँ ले गये थे। जहां चिकित्सक ने लक्षण देखकर उसे कोरोना जांच के लिए भेज दिया था। स्वैब जांच लेने के बाद चिकित्सकों ने दवा इत्यादि देकर समीर को घर भेज दिया था और कहा कि रिपोर्ट 22 तारीख को गाजीपुर भेज दिया जायेगा। इस बाबत थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि एसडीएम के आदेश के तहत सुरक्षा व एहतियात के तौर पर सम्पर्क में आये लोगों को चिह्नित कर उन्हें फिलहाल घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार सभी के स्वैब जांच के लिए गाजीपुर भेजा जायेगा।