जिले में ताबड़तोड़ मिल रहे कोरोना पॉजीटिव, 9 नए मरीजों के साथ तिहरे शतक से सिर्फ 13 अंकों की है दूरी, 2 संदिग्ध समेत 3 की हो चुकी है मौत
गाजीपुर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर से वृद्धि करते हुए सोमवार को भी ताबड़तोड़ 9 मरीज मिले। जिसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 287 हो गई, जिसमें से 171 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 116 पर पहुंच गई है। इसके अलावा जिले में कोरोना से एक पुष्ट व दो संदिग्ध मौत भी हो चुकी है। सोमवार को मिले कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज कासिमाबाद क्षेत्र में मिले। इस दौरान कासिमाबाद के कादीपुर में 2, सिधौली में 1 व कासिमाबाद कस्बा में 1 संक्रमित मिला। इसके अलावा बाराचंवर के अमहत में 3 मरीज मिले। सैदपुर के खानपुर स्थित अमेहता में 1 मरीज मिला व मोहम्मदाबाद के जफरपुर वार्ड 5 में एक मरीज मिला। इन सभी 9 में से 6 मरीज बाहर से आए थे वहीं बाराचंवर के अमहत के एक ही परिवार में मिले 3 मरीज किसी स्थानीय संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जिले में कोरोना से लगातार हो रहे भयानक विस्फोट के बावजूद लोग कम सहमे थे लेकिन जिले में कोरोना से मौत होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना से जिले की पुष्ट मौत बाराचंवर के दहेंदू में हुई है। वहीं संदिग्ध मौत करंडा के सिकंदरपुर व बहरियाबाद के दरगाह में हुई है।