पंपिंग सेट पर पशुओं की निगरानी कर रहे वृद्ध की नृशंस तरीके से हत्या, बेटे ने पुलिस को बताया संदिग्ध का नाम





नंदगंज। थाना क्षेत्र के चीलर गांव में बुधवार की रात पंपिंग सेट पर सो रहे वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने नृशंसता से हत्या कर दी। अगले दिन सुबह पंप पर पहुंचे परिजनों ने घटना देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी रामराज बिंद 60 का उनके घर से करीब एक किमी दूर खेत में पंपिंग सेट था। जिस पर रोज की तरह रामराज पशुओं की रखवाली के लिए सोए थे। इस बीच देररात किसी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। अगले दिन रोज की तरह सुबह 8 बजे जब रामराज दूध लेकर घर नहीं पहुंचे तो उन्हें ढूंढते हुए उनका बैंक मित्र बेटा राधेश्याम बिंद पंप पर पहुंचा तो वहां पर रामराज खून से लथपथ चारपाई पर पड़े थे। आस पास खून बिखरा हुआ था। उनके सिर, सीना व हाथ पर किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। जिसके बाद राधेश्याम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बाद में मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी समेत क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक आदि पहुंचे। मृतक के पुत्र ने बताया कि मृतक का करीब 15 दिनों पूर्व गांव के ही एक मनबढ़ से एक बात पर झगड़ा हुआ था। जिसमें उन्होंने वृद्ध पिता को काफी मारा था। हालांकि उक्त मामले में बाद में सुलह हो गई थी। एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीमें गठित कर जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पुत्र राधेश्याम ने थाने में एक नामजद समेत 3 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। वहीं मृतक की पत्नी तेतरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंपिंग सेट पर पशुओं की निगरानी कर रहे वृद्ध की नृशंस तरीके से हत्या, बेटे ने एसपी सिटी से बताया संदिग्ध का नाम
हत्या या आत्महत्या : दो दिनों पूर्व अपने बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए मुकदमा दर्ज कराने वाली किशोरी की फंदे पर लटकती मिली लाश >>