सैदपुर : कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद बंद होंगी नगर की सभी दुकानें, सिर्फ इन दुकानों को मिलेगी छूट





सैदपुर। नगर में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पूरे नगर को बन्द किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मिलने वाले स्थान से 250 मीटर के दायरे में मेडिकल स्टोर व सरकारी कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठानों को सख्ती से बंद करवाया जा रहा है। बैंक या सरकारी कार्यालयों को जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही बंद कराया जाएगा। वहीं राजमार्ग पर आवागमन जारी रहेगा। इसके लिए नगर में लाउड स्पीकर से घोषणा भी कराई जाएगी। लेकिन किसी मेडिकल को छोड़कर बाकी कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी और न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नगर के एलआईसी कार्यालय के पास एक प्रतिष्ठान संचालक व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिसके बाद से ही नगर में हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना से मास्क लगाने की जागरूकता तो बढ़ी लेकिन यूज़्ड मास्क को खुले में फेंके जाने से दोगुना बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
पंपिंग सेट पर पशुओं की निगरानी कर रहे वृद्ध की नृशंस तरीके से हत्या, बेटे ने एसपी सिटी से बताया संदिग्ध का नाम >>