महज इतनी सी बात पर घायल हुए दर्जनों लोग और पूरा गांव बन गया छावनी, आधा दर्जन थाने की पुलिस लेकर धमके डीएम-एसपी, 6 बटालियन पीएसी तैनात





गहमर। थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव में बुधवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दलित बस्ती के दर्जनों लोग घायल हो गए। उनमें से दो की हालत काफी नाजुक है। वहीं सूचना के बाद जहां पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया, वहीं बाद में डीएम व एसपी भी पहुंचे। गांव में बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर पर भोजपुरी गाना बजा रहे ड्राइवर को एक युवक द्वारा मना करने पर ट्रैक्टर मालिक के साथ दर्जन भर की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ईंट पत्थर और डंडों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों समुदायों के तरफ से सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी डंडों एवं पत्थरों के साथ आमने सामने आ गए। इसके बाद घण्टों चले इस गुरिल्ला युद्ध में दलित समुदाय के करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें जालिम राम 45, आशीष उर्फ बलिस्टर 30, सुग्रीव 40, राम जी, बसन्ती कुमारी, रिंकी कुमारी, अवधेश कुमार, रितेश कुमार, दीपक कुमार, रामाशीष राम, राहुल कुमार, सुधीर, रामवती देवी, राजकुमार, दीपू आदि घायल हो गए। जिसमें से आशीष, जालिम व सुग्रीव की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहाँ से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वहां से हटाया। वहीं बाद में पीएसी की 6 बटालियन को भी गांव में तैनात करते हुए छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना का जायजा लेने के लिए डीएम ओमप्रकाश आर्य के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, जमानियां व सेवराई के एसडीएम क्रमशः सत्यप्रिय सिंह व विक्रम सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्नी से विवाद होने पर पति ने खा लिया विषाक्त
दवा लेने गई वृद्धा की कुएं में गिरने से मौत >>