जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट व अभद्रता, पीआरवी 112 पर भी किया पथराव, सिपाही घायल
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के माधोटांडा गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दबंग अपने साथ कईयों को लेकर दूसरे व्यक्ति के घर पर हमला बोल दिया और घर का दरवाजा आदि तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद लोगों को मारने पीटने के साथ ही महिलाओं संग अभद्रता करने लगे। जिसके बाद रामनरेश प्रजापति की सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी पर भी दबंगों ने पथराव कर दिया। जिसमें सिपाही भी घायल हो गया। बाद में पहुंची अतिरिक्त पुलिस 3 आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। माधोटांडा निवासी लौटन राम प्रजापति का अपने पट्टीदार रामवृक्ष प्रजापति से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी मामले में लौटन के प्रार्थना पत्र पर हल्का लेखपाल बृजेश श्रीवास्तव शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर एसडीएम के आदेश के तहत दोनों पक्षों से कहा कि दोनों पक्ष जमीन पर मेड़ बांधकर फिलहाल धान की रोपाई कर लें। आगे की कागजी कार्रवाई बाद में कर दी जायेगी। इसके बाद जब लौटन ने मेड़ बांधना शुरू किया तो दूसरे पक्ष से रामवृक्ष समेत राजेश, शैलेन्द्र व ग्राम प्रधान ने विरोध करते हुए घर में घुसकर उनसे मारपीट शुरू कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।