तो प्रयागराज के कुंभ से इस तरह राज्य का खजाना भरेगी योगी सरकार
प्रयागराज। अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले कुम्भ को लेकर योगी सरकार अभी से तैयारी में जुट गई है। इसके प्रचार प्रसार के लिए सरकार की ओर से पूरे देश के कई शहरों में रोड शो के आयोजन किए गए थे। लेकिन अब मेला प्रशासन ने कुम्भ की ब्रांडिंग को लेकर नई पहल की है। सरकार की कोशिश है कि नामचीन कम्पनियों को इसमें शामिल किया जाए जिससे बडे़ पैमाने पर आमदनी भी हो सके। अधिकारियों का कहना है कि कुम्भ के दौरान विज्ञापनप से अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक आस्था के महासागर कुम्भ में देश की कई नामचीन कंपनियां आकर अपना प्रचार करना चाहती हैं। ऐसे में मेला प्रशासन ने विज्ञापन नीति तय की है। मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक कंपनियों की प्रचार सामग्री का अधिकार मेला प्रशासन ने ले लिया है। जल्द ही इसके लिए ई-टेंडरिंग कराई जाएगी। इससे करोड़ों रुपए की आमदनी होने की उम्मीद है। कुम्भ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और जिलाधिकारी सुहास एल वाई समेत युवा अफसरों की टीम ने इसके लिए व्यापक रणनीति भी बनाई है। बेहद रणनीतिक तौर पर इस तैयारी को अंजाम दिया गया है। विज्ञापन के जरिए कमाई की तैयारी का खाका बन चुका है। सूत्रों के मुताबिक सारे टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए अब शहर के सारे होर्डिग बैनर हटा दिए जाएंगे। फिर ई टेंडरिंग के जरिए जिस कंपनी को भी ठेका दिया जाएगा, उसी के विज्ञापन लगेंगे। विजय किरन आनंद के मुताबिक विज्ञापन से इस बार अच्छे राजस्व की उम्मीद है। इसके लिए हर चीज पर विज्ञापन की अलग-अलग ई टेंडिरंग करवाई जाएगी। शहर में भी इसी टेंडर के अधीन होर्डिग बैनर लगाए जा सकेंगे। जिलाधिकारी ने भी निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं इसका उल्लंघन पाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।