तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जा रहे थे वारदात करने





गाजीपुर। क्षेत्र के बरेसर पुलिस ने मंगलवार को तीन संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि वो घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस इन दिनों अभियान चला रही है। इस बीच मंगलवार को एसओ श्याम यादव को सूचना मिली कि बदमाशों का एक गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नोनहरा के रसूलपुर डाही में अपना जाल फैला दिया। इस बीच 3 व्यक्ति आते दिखे। रोकने पर वो भागने लगे जिसके बाद उन्हें दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी अपराध किया है और आज भी घटना को ही अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः अखिलेश सिंह यादव उर्फ मटरू पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव निवासी सैदाचक, राजेश सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र स्व. वंशबहादुर निवासी भाला व राजू गुप्ता पुत्र नाथू प्रसाद गुप्ता निवासी नोनहरा बताया। उनके खिलाफ पूर्व में भी बरेसर थाने में मुकदमा पंजीकृत है। सभी को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान टीम में अवधेश सिंह राणा, सोनू गोंड, चालक सुधीर शुक्ला मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा की सदर विस की बैठक सम्पन्न, एक माह का एजेंडा तय
सीएम योगी का सूबे को दीवाली बोनस, फैजाबाद हुआ अयोध्या, गिनीज बुक में दर्ज होगी अयोध्या की दीवाली >>