दौलतपुर के निमिष ने उत्तराखंड से किया गाजीपुर का नाम रोशन
खानपुर। क्षेत्र के दौलतपुर निवासी निमिष पांडेय ने उत्तराखंड के नैनीताल में एचजीएस भीमताल द्वारा बीते सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी क्विज व भाषण प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे जनपद का नाम देश में रोशन किया है। निमिष हरिश्चन्द्र पीजी कालेज वाराणसी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डा. हृदयकान्त पाण्डेय के पुत्र हैं। महज 13 वर्ष के कक्षा 7 के छात्र निमिष की इस उपलब्धि के बाद पूरे जनपद सहित पैतृक गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को बधाई देने के साथ ही मुंह मीठा कराया गया। इसके साथ ही निमिष के चौबेपुर स्थित एसओएस हरमन माइनर स्कूल में उनके शिक्षकों व सहपाठियों में खुशी व्याप्त है। वापस आने के बाद निमिष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल, दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल व जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कई नामचीन विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें सभी को पछाड़ते हुए निमिष ने ये उपलब्धि हासिल की। निमिष के वापस लौटने के बाद उसकी दादी प्रभावती पाण्डेय, मां कंचन और पिता डा. हृदयकान्त पाण्डेय ने उसे गले लगाकर आशीर्वाद और शुभकामनायें दीं। वहीं निमिष ने कहा कि वो बड़े होकर आईएएस बनकर अपने देश की सेवा करना चाहता है।