गुड न्यूज! अब घर बैठे मुफ्त में जाने अपने पर्यावरण की गुणवत्ता, ये रहा तरीका





नई दिल्ली। दिल्ली के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे तीन छात्रों ने हवा की गुणवत्ता मापने के लिए एक ऐप तैयार की है। ऐप के लिए तीनों छात्रों को अमेरिका की मारकोनी सोसाइटी ने 1,500 डॉलर (करीब 1.10 लाख रुपए) का इनाम दिया। एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के तन्मय श्रीवास्तव, कनिष्क जीत और प्रेरणा खन्ना ने मिलकर ’एयर कॉगनाइजर’ ऐप बनाया है। इसकी मदद से हवा की गुणवत्ता मापने के लिए किसी भी तरह के दूसरे उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी। ‘एयर कॉगनाइजर’ ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। इसके जरिए वायु की गुणवत्ता जानने के लिए सिर्फ आसमान की फोटो खींचनी होगी। इसके बाद मशीन लर्निंग के जरिए संबंधित इलाके का ’एयर क्वालिटी इंडेक्स’ पता चल जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिल्ली जाना है?? ना बाबा ना! खतरनाक रिकार्ड पर पहुंचा प्रदूषण
शहीदों के नाम दिया जलाकर युवाओं ने मनाई दीवाली >>