हॉट स्पॉट घोषित होने के बावजूद इस गांव में बेरोक-टोक आवागमन कर रहे लोग, प्रशासन की लापरवाही से भगवान भरोसे हुई गांव की सुरक्षा





मरदह। क्षेत्र के बिरनो स्थित नेवादा को कोरोना पॉजीटिव मिलने के कारण कंटेनमेंट एरिया यानी हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। लेकिन घोषणा करने के बाद भी न तो गांव में सुरक्षा के इंतजाम हैं और न ही कोई सुरक्षाकर्मी रह रहा है। जिसके चलते लोग लगातार गांवों में आवागमन कर रहे हैं। हालांकि कोरम पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से गांव में 5 बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है लेकिन कोई सुरक्षाकर्मी न होने से लोग बेरोकटोक आ जा रहे हैं। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते पूरा गांव अब खतरे के मुहाने पर आ गया है। हालांकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलखन सिंह व कासिमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने अपने स्तर से गांव के कुछ युवकों को वालंटियर के रुप में बैरियर पर तैनात किया है। जिसमें राहुल कुमार, अर्जुन राम, संजीव कुमार, गोलू कुमार, सत्येन्द्र, रजनीश, राजकुमार, सोनू व बागी सिंह हैं। लेकिन इन युवकों के स्थानीय होने के चलते आवागमन कर रहे लोग इनसे नोक झोंक कर ले रहे हैं। जिसके चलते सख्ती नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब गांव भगवान भरोसे ही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित, योगदान को किया गया याद
लॉक डाउन खत्म होने में अभी 4 दिन बाकी, लेकिन अभी से सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, एक साथ बाजारों में जुट रही भारी भीड़ >>