कबीर के अनुयायी थे कवि नागार्जुन, मनी पुण्यतिथि
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना ईशोपुर स्थित रामकरन डिग्री कालेज में सोमवार को फक्कड़ कवि नागार्जुन की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. वंशीधर ने कहा कि कवि नागार्जुन कवि निराला से काफी गहराई तक प्रभावित थे और कबीर से उनके विचार मिलते थे। कहा कि वो उनके रास्तों पर चले जरूर लेकिन अपनी बातें कहने का ढंग ठेठ रहा। कहा कि वो ऐसे कवि थे जिन्होंने अपने स्वरों को खेतों-खलिहानों, किसानों, मजदूरों में समावेशित किया था। इसके पश्चात विद्यालय के दिवंगत प्रवक्ता डॉ. राजबिहारी मिश्र को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस मौके पर विजय यादव, श्रवण विश्वकर्मा, सूबेदार यादव, दुलार यादव, महेंद्र, सीमा यादव आदि मौजूद थे।