स्वदेशी को बढ़ावा, स्वास्थ्य महकमे ने आशा व एएनएम में बांटे एक-एक जोड़ी खादी के मास्क





गाजीपुर। कोरोना वायरस से स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए फेस मास्क बहुत ही जरूरी है। इसी को देखते हुए गुरुवार को मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने 281 आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम व आशा संगिनियों को खादी से बने एक-एक जोड़ी थ्री लेयर मास्क वितरित किए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर बीपीएम बबीता सिंह ने भी दो-दो मास्क आशा कार्यकर्ताओं और संगिनियों को दिये। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अपील की थी कि हमें स्वदेशी अपनाकर अपने देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इसी क्रम में खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा तैयार किए गए थ्री लेयर मास्क 240 आशा कार्यककर्ता, 30 एएनएम एवं 11 संगिनियो में वितरित किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ इमाम हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से की गयी अपील का हम पालन कर देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इस क्रम में खादी निर्मित फेस मास्क बांटे गए जिसमें कुल 200 आशा, 22 एएनएम और 9 संगिनियों को मास्क वितरित किए गए। रेवतीपुर की ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बबिता सिंह ने बताया कि मास्क की मदद से वह क्षेत्र में सर्वे के साथ टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को पूरी तरह से सुरक्षित रह कर संपादित कर सकती हैं। इस मौके पर मुहम्मदाबाद में बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, आशुतोष राय व रेवतीपुर में बीसीपीएम सुनील कुमार, लिपिक विनय गुप्ता, फार्मासिस्ट रामचंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना से लड़ाई में एकजुट हो रहे ग्राम प्रधान, हर किसी की सेहत पर नजर रखकर पहुंचा रहे लाभ
सुभाष पासी के कार्यकर्ताओं ने 55वें दिन बांटा गरीबों में खाना, रोजेदारों में भी बांट रहे इफ्तार पैकेट >>