कड़ी धूप में तप रहे प्रवासियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, गुरूवार को सैदपुर में आए हजारों प्रवासियों का दर्ज हुआ आंकड़ा





सैदपुर। जिले भर के प्रवासियों को जिले में लाने के लिए गुरूवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से दर्जनों रोडवेज बसें आईं। इस दौरान हजारों लोगों का नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज के मैदान में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनके नाम, पते आदि दर्ज करके उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देकर उन्हें घर भेज दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में रोटेशन के तहत एक-एक दिन के लिए स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है। जिसमें प्रदेश भर से आने वाले प्रवासियों को बुलाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उनके आंकड़े दर्ज किए जाएंगे। शुक्रवार को इसके लिए मुहम्मदाबाद तहसील को सेंटर बनाया गया है। वहीं टाउन नेशनल के के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी हजारों की संख्या में आने वाले प्रवासी जांच को जुटे थे। हैरानी की बात ये थी कि तीखी धूप में खड़े होने के बाद वो अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करा रहे थे। जिसमें धूप के चलते सामान्यतया सभी के शरीर का तापमान 100 से पार ही दिखा रहा था। ऐसे में अगर किसी को बुखार भी होता तो उसे पता चलने की संभावना नहीं थी। बहरहाल घंटों धूप में खड़े होकर सभी लोग भीड़ लगाकर अपनी जांच करा रहे थे। इधर बाहर से आ रहे लोगों की संख्या व लापरवाही को देखते हुए स्थानीय लोगों में डर की स्थिति बन रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से भेंड़ बकरियों की तरह ये आ रहे हैं, अगर इनमें से कोई संक्रमित निकल गया तो क्या होगा। ये लोग ही कोरोना के वाहक बन रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में नए मिले सभी 8 एक्टिव संक्रमित किसी न किसी राज्य से ही सफर करके आए हैं। ऐसे में इनकी चिंता भी जायज है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़कों पर दिखी मां की ममता, तीखी धूप के बावजूद बच्चे को गोद में लेकर पानी पिलाते हुए दौड़ रही थी मां
पूर्व मंत्री के कम्यूनिटी किचन में हजारों का बना भोजन, क्रिश्चियन असेंबली ने भी बांटा राशन >>