एसडीएम व कोतवाल ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, प्रवासियों के बाबत दिया ये निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में गुरूवार को ग्राम प्रधान, सभासद व साभ्रांतजनों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने सभी को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी। कहा कि गांवों में या मुहल्लों में कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आता है तो सबसे पहले उससे आराम से पूछें कि उसने जांच कराई है कि नहीं। उनसे वो विभाग द्वारा जांच के बाद दिया जा रहा प्रमाणपत्र भी मांगकर देख सकते हैं। अगर उक्त व्यक्ति ने जांच नहीं कराई है तो उसे जांच को भेजें और अगर न जाए तो प्रशासन को सूचना दे। कहा कि कई बार शिकायतें आती है कि सूचना के बाद भी कोई नहीं पहुंचता है, तो इसके पीछे ये कारण होता है कि सूचना देने वाला अपनी पहचान छिपाने के चक्कर में पूरी जानकारी नहीं देता है और सिर्फ गांव का नाम बताकर ही फोन काट देते हैं। ऐसे में अधूरी जानकारी होने पर पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते हैं। कहा कि गांव में आने वालों के साथ अभद्रता न करें, शांतिपूर्वक पूछें और प्रशासन को जानकारी दें। कोतवाल श्यामजी यादव ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए तो कोरोना को हरा सकते हैं। इस मौके पर भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, नगर पंचायत के ईओ संतोष यादव, सुनील दुबे, ग्राम प्रधानों के अलावा सभासद संतोष सोनकर, आलोक यादव, लकी खां, भूंवर सेठ, रविकांत निषाद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाहर से आने वाले प्रवासियों को गांवों में घूमता देख चिंतित हुए ग्रामीण, क्वारंटाइन नहीं करा रहीं अधिकांश निगरानी समितियां
सड़कों पर दिखी मां की ममता, तीखी धूप के बावजूद बच्चे को गोद में लेकर पानी पिलाते हुए दौड़ रही थी मां >>