दुल्लहपुर में मूलभूत सुविधाओं के लिए कांग्रेस ने की सरकार से मांग





दुल्लहपुर। स्थानीय बाजार में शुक्रवार को कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें नईम प्रधान ने कहा कि बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जबकि यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है इसके बावजूद यहां की स्थिति काफी दुष्कर है। कहा कि यहां मुख्य बाजार में अब नाली का निर्माण न होने के चलते जगह जगह जल जमाव हो गया है। इस गंदे पानी से होकर लोगों को जाना पड़ता है। कहा कि इसके अलावा दुल्लहपुर एक अदद रोडवेज बस स्टैंड व सब्जी मंडी को तरस रहा है। जबकि यहां से रोजाना काफी संख्या में लोग बस पकड़ते हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि यहां पर रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही सब्जी मंडी व नालियों का निर्माण कराया जाए। गौरतलब है कि दुल्लहपुर के धामूपुर में ही वीर अब्दुल हमीद का पैतृक आवास है। इस मौके पर सन्तोष कुमार, सुभान अहमद, इरशाद, कन्हैया लाल, प्रमोद यादव, मोहन, सुहैल, कमलेश, सुन्दर राम, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता विजय श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला कल्याण व पुलिस विभाग ने स्कूलों में जाकर छात्राओं को दिया सुरक्षित रहने का मंत्र
नदी पर करोड़ों का बन गया पुल लेकिन संपर्क मार्ग न बनने से खतरे में अटकी है राहगीरों की जानें >>