वाह! पुरस्कृत शिक्षक अवनीश ने इस खूबसूरत और अनोखे अंदाज में बच्चों का किया स्कूल में स्वागत





खानपुर। क्षेत्र में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के खुलते ही बाजारों, सड़कों और स्कूलों में रंगबिरंगे ड्रेस पहने बच्चों की चहल पहल शुरू हो गयी है। अधिकांश स्कूलों में प्रभातफेरी, परिचय सभा, रसोईघर और कमरों की साफ सफाई का कार्य किया जा रहा था। कन्हईपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव हमेशा अपने लगन और बच्चों के प्रति शिक्षाभाव के कारण सुर्खियों में रहते है। मंगलवार को भी नए सत्रारम्भ में विद्यालय आने वाले सभी बालकों को उन्होंने स्वयं अपने हाथों से तिलक लगाकर और बालिकाओं की आरती उतारकर उन्हें अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रवेश कराया। अपने शिक्षण प्रणाली व बच्चों को संस्कृति व सदाचार का पाठ पढ़ाने के लिए जिले और प्रदेश स्तर तक प्रसंशित और पुरस्कृत अध्यापक अवनीश यादव व अन्य शिक्षकों का बच्चों ने भी गुरू पूजन कर अभिवादन किया। वहीं कई विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों संग प्रभारतफेरी निकाली और लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब से हमारे गांव के प्राथमिक विद्यालय में अवनीश यादव बतौर अध्यापक नियुक्त हुए हैं वो प्रतिदिन बच्चों को कुछ नई और बेहतर शिक्षा दे रहे है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साइबर अपराधियों ने ढूंढा रूपए उड़ाने का नया तरीका, घटना किसी और की और फंसेंगे ‘आप’, जानें - कैसे
विभाग की छोटी लापरवाही चलते एक माह से ‘जहर’ पीने को विवश हुए हजारों लोग >>