खुद को एससी वर्ग में डाले जाने पर 17 जातियों ने जताया योगी सरकार पर भरोसा, मुख्यमंत्री को भेजा धन्यवाद पत्र





खानपुर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ओबीसी की 17 विभिन्न जातियों का स्तर बदलकर उन्हें एससी में डालने के बाद उनमें खुशी का आलम है। इसी क्रम में क्षेत्र के बहुरा में जाति का स्तर बदलने के बाद संबंधित विभिन्न जाति के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई और भाजपा के प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय के हाथों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक धन्यवाद पत्र भी भेजा। इसी क्रम में अति पिछड़ी जाति से अनुसूचित जाति में शामिल किए गए जाति के लोगों ने एक बैठक कर अनुसूचित जातियों के दायरे में लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार प्रकट किया। रमाशंकर प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सबका साथ, सबका विकास के नारे को पूरा करके हम सभी का विश्वास जीत रही है। नीतू गोंड ने कहा कि इसके पहले आई कई पिछली सरकारों ने हमें कथित रूप से अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखकर छलने का प्रयास किया था लेकिन अबकी बार मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर हमें पूरा भरोसा है। हरिनाथ पाल ने कहा कि हम लोगों को आज तक सुविधाएं देने का नाम पर सिर्फ धोखा दिया जाता था और अब जाकर हमारे साथ न्याय हुआ है। इस मौके पर ओमप्रकाश पाठक, अशोक पाल, कन्हैया बिंद, कमला निषाद, राजाराम राजभर, हरिनाथ पाल, अवधेश विश्वकर्मा, कमलेश पिंटू, रामकुमार सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुंबई में करंट लगने से बेलहरी के पिता पुत्र की दर्दनाक मौत, एक साथ अर्थी उठने के बाद मचा कोहराम
25 हजार का मोस्टवांटेड अंतर्प्रांतीय इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे, राजू गैंग का है सदस्य >>