घर के पीछे से सेंध मारकर लाखों की चोरी, वहीं सो रहे परिजनों को नहीं हुई खबर





मरदह। थाना क्षेत्र के चौबेपुर गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी गोपाल चौबे के घर में गुरूवार की रात चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवरों समेत हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन सुबह घटना का पता चला तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। गोविंदपुर कीरत गांव निवासी गोपाल चौबे गुरूवार की रात खाना खाकर परिजनों संग सो गए थे। इस बीच किसी समय चोर घर के पीछे की दीवार में सेंध लगार में कमरे में घुसे और कमरे में रखे बक्से व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रूपयों की नकदी समेत सोने का एक हार, चेन, चार अंगूठी, एक पैजनी, नथिया, मांगटीका, दो कंगन, कमरपेटी व चांदी के चार पायल आदि चुराने के बाद दूसरे कमरे में रखे दो अटैचियों को तोड़कर उसमें रखे कीमती कपड़े समेत सोने की दो बालियां, सोने के दो टप्स उड़ा दिए और दो छोटे बक्से साथ ले गए। अगले दिन जब लोगों की नींद खुली तो घर का हाल देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को मुआयने के दौरान टूटे हुए बक्से वहां से 300 मीटर दूर सीवान में मिला। पीड़ित ने बताया कि करीब 4 लाख के गहनों समेत हजारों की नकदी गायब है। इस बाबत कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि गोपाल चौबे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हम जांच कर जल्द ही खुलासा कर देंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार्यशाला में स्तनपान के लाभ बताकर दी गई महिलाओं को एनीमिया के रोकथाम की जानकारी
शताब्दी न्यूज इफेक्ट : 12 घंटों के अंदर पहुंचे अधिकारियों ने खोए की दुकान से जब्त किया नमूना, नकली मिला तो रद होगा लाइसेंस >>