मनोज सिन्हा ने समर्थकों को चेताया, सोशल मीडिया पर सोच समझकर लिखने की दी नसीहत





गाजीपुर। पूर्व संचार व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गुरूवार को जमानियाँ तथा सदर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग भाजपा कार्यालय पर बैठक कर औपचारिक बातचीत की। कहा कि गाजीपुर मे चलाई जा रही सभी विकास योजनाएं अपने गति से चलेंगी और निर्धारित समय से पूर्ण होंगी। एक कार्यकर्ता के नाते अब मुझे स्वतंत्रता है और अब मैं आप सभी के बीच पहले से ज्यादा समय दे सकूंगा। उन्होंने अपने समर्थकों को चेताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सोच समझ कर लिखना चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा लगातार तीन दिनों से लोकसभा क्षेत्र के सैदपुर, जंगीपुर, जखनियां के बाद आज जमानियाँ और सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने यह स्वीकार किया कि मेरे राजनीतिक जीवन में मुझे जिताने के लिए इतनी कठिन मेहनत कार्यकर्ताओं ने पहले कभी नहीं की थी जितनी 2019 में की। कहा कि मुझे सभी जातियों का मत मिला है। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि पहले से ज्यादा समय गाजीपुर के लोगों को दूंगा तथा सभी कार्य बिना रुके चलते रहेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी बाबूलाल बलवन्त, कृष्ण बिहारी राय, सरोज कुशवाहा, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल आदि मौजूद थे। संचालन मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम करता है केयर विलेज फाउंडेशन, गोष्ठी में बोले अतिथि
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 घायल, सभी रेफर >>