शताब्दी न्यूज इफेक्ट : टूटी अधिकारियों की नींद, आजादी के बाद पहली बार गांव में पहुंची बिजली



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। क्षेत्र के सादात ब्लाक के गौरा गांव के उत्तरी छोर पर बसे लगभग 50 घरों में आजादी के बाद से बिजली न पहुंचने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करना सार्थक हुआ और अब आनन फानन पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने मेन लाइन से जोड़कर उक्त घरों में बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दी। आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचने पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयाँ भी दी। जिन घरों में अभी तक बिजली के खम्भे से कनेक्शन नहीं हो पाया था उन्हें भी कनेक्शन देकर उनके घरों में भी विभाग ने उजाला कर दिया। ग्रामीणों ने इसका पूरा श्रेय शताब्दी न्यूज की उस खबर को दिया जो 31 मई को ‘नरेंद्री मोदी सरकार की आंखों पर पट्टी बांध करा अधिकारियों ने करा दिया था कमल ज्योति कार्यक्रम का आयोजन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद ही अधिकारियों की नींद टूटी और गांव में अब जाकर उजाला हुआ है। इतना ही नहीं गांव के नंदलाल यादव, संजय यादव, शिवचंद राजभर, नंदू राजभर, बिरजू आदि ने शताब्दी न्यूज के प्रतिनिधि को भी फोन कर धन्यवाद दिया और गांव बुलाकर मिठाई खाने को भी आमंत्रित किया। गौरतलब है कि गौरा ग्राम पंचायत के उत्तरी छोर पर बसे लोगों के आजादी के बाद से अब तक कभी बिजली नहीं पहुंची थी। जिसके बाद शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद वहां अधिकारियों ने ताबड़तोड़ दौरा कर वहां पोल, तार आदि लगवा दिए थे। यहां तक कि बिजली न आने के बाद भी विभाग के लोग गांव में बिजली का बिल वसूलने पहुंच गए। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया। इस बीच पोल व तार लगने के बाद भी कई माह तक बिजली नहीं आई तो 31 मई को एक बार फिर से खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद विभाग ने अपनी घोर लापरवाही दूर करते हुए गांव का मेन लाइन से कनेक्शन कर दिया। लाइन मैन धर्मेन्द्र ने बताया कि कुछ घरों में खम्भे से कनेक्शन नहीं हो पाया था उन्हें भी गुरूवार को कनेक्शन दे दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कर्मचारी संगठन के भीष्म पितामह से थे डीएन राय, हमारा संगठित होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि, चौथी पुण्यतिथि पर बोले वक्ता
समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम करता है केयर विलेज फाउंडेशन, गोष्ठी में बोले अतिथि >>