संदिग्ध परिस्थतियों में हुई विवाहिता की मौत, ससुरालियों ने दर्ज कराया 5 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा, ससुराली बता रहे सर्पदंश





मरदह। थाना क्षेत्र के सरार उर्फ हैदरगंज गांव में सोमवार की देरशाम विवाहिता की संदिग्ध परिथतियों में मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने थाने में ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरदह के डंडापुर रायपुर निवासिनी पूनम चौहान 20 की शादी पिछले साल सरार उर्फ हैदरगंज के सुनील चौहान संग हुई थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत अन्य ससुराली उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वो उससे सोने की चेन, बाइक व 50 हजार रूपयों की मांग कर रहे थे। लेकिन वो उनकी मांग को पूरा करने में असमर्थ थे। वहीं वो लगातार पूनम को प्रताड़ित करते रहे। बताया कि इसी बात को लेकर सोमवार को भी पूनम से को उन्होंने मारापीटा और फिर उसे जहर देकर मार दिया। वहीं पति सुनील का कहना है कि पूनम को सोमवार की शाम को सांप ने काट लिया। जिसके बाद वो उसे उपचार के लिए मऊ ले जा रहे थे लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत कासिमाबाद सीओ महमूद अली ने बताया कि मृतका के भाई रामभरोसे ने पति सुनील समेत देवर अनिल, ससुर प्रभुनाथ, मामा हाकिम व सास के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बलिया सांसद के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, सांसद ने किया विकास की गंगा बहाने का वादा
नियमित टीकाकरण को लेकर सीएमओ ने की समीक्षा बैठक, गति कम होने पर लगाई लताड़ >>