बलिया सांसद के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, सांसद ने किया विकास की गंगा बहाने का वादा
मरदह। बलिया के नवनिर्वाचित सांसद व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त के मंगलवार को प्रथम जनपद आगमन पर क्षेत्र के संत लखनदास नागा बाबा स्नातकोत्तर पीजी कालेज में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता व स्थानीय नेताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लादने के साथ ही उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत सांसद मस्त ने कहा कि भारतीय सभ्यता की परम्परा रही है सम्मान देना और सम्मान पाना। लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बलिया क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अब अपने आपको उपेक्षित या पिछड़ा नहीं महसूस करेगा। कहा कि मुहम्मदाबाद व जहूराबाद के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि जनता का भरोसा किसी कीमत पर नहीं डिगेगा और बलिया लोस क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहाई जाएगी। कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो काम बीते 50 सालों में नहीं संभव हुआ था वो मोदी सरकार ने सिर्फ 5 सालों में कर दिखाया है और उसी काम के दम पर जनता ने उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है। कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और हम अपनी रीढ़ को किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं पड़ने देंगे। कार्यकर्ताओं के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। उनके मान सम्मान की किसी भी तरह से रक्षा करना हमारा दायित्व है। इस मौके पर जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, रमेश सिंह पप्पू, प्रभुनाथ चौहान, वीरेन्द्र राय, राणा विजय राजभर, धनंजय चौबे, चन्द्रभान सिंह, डिम्पल जायसवाल, अमरजीत सिंह, प्रवीण पटवा, दिनेश, नीरज सिंह, शशि प्रकाश, अभिषेक, आशुतोष, तेजू राजभर, मनोज चौबे, चतुर्भुज चौबे आदि मौजूद थे। अध्यक्षता दीनानाथ ठाकुर व संचालन जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी ने किया।