‘चौथा स्तंभ हिला तो हिल जाएगी दुनिया’, पत्रकारों की छत के लिए प्रेस क्लब पर हुई चर्चा





ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात महामंडलेश्वर ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण व चौथा स्तंभ होता है यदि चौथा स्तंभ हिल गया तो दुनिया हिल जाएगी। कहा कि पत्रकार का अर्थ भोजपत्र है जो निरंतर नए-नए समाचारों की खोज करता है और समाज के बीच दर्पण की तरह प्रदर्शित करता है। जिस तरह से गले में सोने की चेन को स्वर्णकार गढ़ कर तैयार करता है। कहा कि दुनिया को अपने शब्दों के धागे में पिरोने का काम एक पत्रकार ही करता है। डॉ सानंद सिंह ने कहा कि आजादी के पहले व आज की पत्रकारिता में काफी बदलाव है। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे आज गर्व है कि मैं हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आमंत्रित हूं। अपने बारे में बताया कि वो भी पत्रकार के पुत्र एवं पौत्र हैं। कहा कि समाचार पत्रों में छपे हुए शब्दों को आमजन ब्रह्मास्त्र मानते हैं और उस पर पूरा विश्वास करते हैं। ऐसे में किसी पत्रकार को खबरों को प्रकाशित करने से पूर्व उसकी पूरी तरह से सत्यता की पड़ताल कर लेनी चाहिए। मन्नू सिंह ने कहा कि आज के मौजूदा राजनीति में पत्रकारिता का महत्व भी बतलाया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने पत्रकारों को बैठने के लिए प्रेस क्लब पर चर्चा किया और कहा कि बहुत जल्द ही गाजीपुर के पत्रकारों के लिए अपना एक भवन होगा। जिसके लिए एसोसिएशन के सदस्य और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि पत्रकार भी समाज के अंग होते हैं और लोग जो कहते हैं कि पत्रकारिता का व्यवसायीकरण हो गया है वो पूरी तरह से सत्य नहीं है। आज के समय में इस तरह के आंशिक व्यवसायीकरण की भी कहीं ना कहीं जरूरत है। इसके पश्चात पत्रकारिता के उद्गम के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों व ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों का स्वागत भारत विकास परिषद की महिला संयोजक अनीता यादव ने गीत प्रस्तुत कर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय यादव, अविनाश प्रधान, सर्वेश मिश्रा, अमरमणि त्रिपाठी, अनिल उपाध्याय, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नी लाल पांडेय, समाज सेविका मीरा राय, आरसी खरवार, सुमित श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रविकांत पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, विनय तिवारी, विनोद कुमार गुप्ता, रविंद्र श्रीवास्तव, अनिल कश्यप आदि मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाब राय व संचालन डा. एके राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सूचनाएं साझा करने तक खुद को सीमित न रखकर खोजी पत्रकारिता भी करे चौथा स्तंभ - रविंद्र श्रीवास्तव
हत्या करने जा रहे 3 अंतर्राज्यीय अपराधी अवैध हथियारों संग चढ़े पुलिस के हत्थे >>