इंटर के बड़े भाईयों की राह पर चले लालसा इंटरनेशनल के हाईस्कूल के बच्चे, 92 प्रतिशत लाकर अभिषेक ने किया स्कूल टॉप





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसई इंटर की तरह अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए फिर से बाजी मारी है। लालसा इंटरनेशनल के बच्चों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम बनाने के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि बच्चों की लगन व शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते ये परिणाम आया है। इस दौरान विद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अभिषेक यादव ने 92 प्रतिशत लाकर प्रथम, मोहम्मद ताहिर अंसारी ने 91 प्रतिशत लाकर द्वितीय व अतुल यादव ने 90.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल कर परिजनों समेत विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया है। वहीं अंकित यादव ने 90.6 प्रतिशत, मानसी सिंह ने 90 प्रतिशत, सत्यम सोनकर ने 89.4 प्रतिशत, विशाल पाल ने 89.2 प्रतिशत, रोहित यादव ने 87.4 प्रतिशत, प्रियांशु यादव ने 86.8 प्रतिशत, शिखा यादव ने 85 प्रतिशत, गोविंद पांडेय ने 83.4 प्रतिशत, सुनील चौहान ने 83 प्रतिशत, रविकांत यादव ने 82.2 प्रतिशत, आकाश यादव ने 82 प्रतिशत, श्रद्धा यादव ने 82 प्रतिशत व प्रतिष्ठा सिंह ने 80 प्रतिशत अंक पाकर परिवार का नाम रोशन किया है। इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किए। प्रबंधक अजय यादव व प्रधानाचार्य ने सभी टॉपरों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अजय यादव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी उनके विद्यालय के बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किया था। उनके छोटे भाईयों ने उनके प्रदर्शन को दोहराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीबीएसई हाईस्कूल में वेद इंटरनेशनल के यशवर्धन ने 94 प्रतिशत लाकर किया नाम रोशन, लगातार 5वें साल शत प्रतिशत बना रिजल्ट
नंदगंज : सनफ्लावर कॉन्वेंट व रेनबो मॉडर्न का शत प्रतिशत रहा परिणाम, अभिषेक ने 97.6 तो रेनबो मॉडर्न स्कूल के दिव्यांशु ने 95.4 प्रतिशत लाकर किया क्षेत्र में टॉप >>