विद्युत ठेकेदार के गलती की 7 दिनों से सजा भुगत रहे 700 परिवार, भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे





नंदगंज। क्षेत्र के देवकली ब्लाक स्थित बरहपुर के पानी टंकी से गांवों के सप्लाई के लिए जाने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से हरखौली व सौरम गांव में एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित हो गई है। इसकी वजह से दोनों गांवों में पेयजल का संकट गहरा गया। उक्त टंकी से तकरीबन 700 कनेक्शन लेने वाले परिवारों ने मांग की है कि पाइप को तत्काल दुरुस्त कराकर जलापूर्ति बहाल की जाए। बरहपुर गांव में पेयजल सप्लाई के लिए जल निगम द्वारा टंकी बनाई गई है। इससे इलाके के दर्जनों गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। करीब एक सप्ताह पूर्व हरखौली जाने वाली पाइप लाइन विद्युतीकरण करने के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से ध्वस्त हो गई थी जिसके बाद से हरखौली व सौरम गांवों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते पेयजल के संकट से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस बाबत रामकुंवर चौहान, छोटेलाल चौहान, रामव्रत चौहान, राममूरत यादव, अभिषेक यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन दो जगहों से कट जाने के कारण एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित है। इस 44 डिग्री वाली भीषण गर्मी में पेयजल न मिलने के चलते जहां हम उपभोक्ताओं को परेशानियों से दो चार होना ही पड़ रहा है वहीं बेचारे बेजुबान मवेशी भी बिना पानी के तड़ रहे हैं। इस मामले में जल निगम के एई संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही पाइप की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवानिवृत्ति पर लेखपाल को दी गई भावभीनी विदाई
गाजीपुर में गठबंधन को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री ने बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर समेत आधा दर्जन प्रधानों को दिलाई भाजपा की सदस्यता >>