ब्लैक ट्यूजडे : नंदगंज के बाद खानपुर में ट्रक व बस में भिड़ंत, 7 गंभीर रूप से घायल





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर मंगलवार की शाम को बारातियों से भरी बस ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। जिससे उसमें बैठे बाराती घायल हो गए। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बहरियाबाद के हाजीपुर स्थित कन्नौजिया परिवार के घर की बारात लेकर एक स्कूली बस आशापुर जा रही थी। इस बीच सिधौना में ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से बस टकरा गई। जिससे उसमें बैठे 40 बारातियों में से दर्जनों घायल हो गए। उनमें से गंभीर रूप से घायल 7 बारातियों को चौकी इंचार्ज विनय सिंह ने सैदपुर सीएचसी भेजा। बाकियों का सिधौना में उपचार कराया गया। वहीं मौका पाते ही बस चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने शुक्र मनाया कि कोई हताहत नहीं हुआ। क्योंकि मंगलवार का दिन गाजीपुर के लिए काला दिन बनकर आया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कवि संग मारपीट कर हुई छिनैती, पीपीपी के दबाव के बाद दर्ज हुई एफआईआर, एक गिरफ्तार
यदुवंशी अब विकास चाहता है, मोदी के नेतृत्व पर रख रहा है गहरा भरोसा - बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव >>