कवि संग मारपीट कर हुई छिनैती, पीपीपी के दबाव के बाद दर्ज हुई एफआईआर, एक गिरफ्तार





वाराणसी। डीरेका में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाहर से आए कवियों संग मारपीट कर तब उनके सामान छीन लिए गए जब वो देररात करीब ढाई बजे काशी विश्वनाथ मंदिर व मणिकर्णिका घाट पर भ्रमण करने के लिए निकले थे। इस बाबत पुलिस द्वारा छिनैती का मामला न दर्ज करने के बाद पत्रकार प्रेस परिषद ने दबाव देकर मुकदमा कायम कराया। डीरेका में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुछ कवि आए थे। एक दिन पूर्व आने के चलते वो रात में घूमने के लिए निकले। तभी अराजक तत्वों ने उन्हें मारपीट कर उनसे सोने की चेन समेत मोबाइल आदि छीन लिया। जिसके बाद वो चौक थाने पर पहुंचे। वहां उस क्षेत्र का मामला न होने का बताकर दशाश्वमेध थाने पर भेज दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि वहां पर पुलिस ने छिनैती का मामला न दर्ज कर मारपीट का मामला दर्ज करने को कहा। इसकी सूचना पत्रकार प्रेस परिषद के मंडल प्रभारी एसडीए सिंह को मिलने पर वो मंडल संरक्षक व अपनी पूरी टीम संग थाने पर पहुंचे और मामला दर्ज करने का दबाव बनाया तब जाकर मामला दर्ज हुआ। इसके बाद कार्रवाई में पुलिस ने एक को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेता ने मनोज सिन्हा के लिए किया जनसंपर्क
ब्लैक ट्यूजडे : नंदगंज के बाद खानपुर में ट्रक व बस में भिड़ंत, 7 गंभीर रूप से घायल >>