नंदगंज : भीषण गर्मी में प्यास बुझाने आ रहे लोगों की जेब ठंडी कर रहे शीतल पेय विक्रेता, मूल्य से अधिक खरीदने पर हैं विवश





नंदगंज। आजकल गर्मी की तपिश के कारण शीतल पेय व आइसक्रीम की मांग बढ़ गई है। जिसका लाभ शीतलपेय विक्रेता उठा रहे हैं। बाजार में कई दुकानदार शीतल पेय व आइसक्रीम एमआरपी से अधिक दामों में बेच रहे हैं। ग्राहकों द्वारा पूछे जाने पर दुकानदार कई बहाने बता रहे हैं। एमआरपी से अधिक रुपये वसूलने का कारण दुकानदार ठंडा करने का चार्ज कहकर वसूल रहे हैं। ऐसे में 10 रुपये के अमूल आइसक्रीम व पेय पदार्थों का 12 से 15 रुपये तक लिए जा रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ पेय पदार्थों में शीतल पेय की मांग सर्वाधिक है। निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेने के कारण लोगों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसकी वजह से ग्राहकों व दुकानदारों के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है। 200 एमएल जिसका एमआरपी 10 रुपये है उसे 12 रुपये, 750 एमएल जिसका एमआरपी 36 से उसे 40 रुपये सहित बड़ी बोतल जिसका एमआरपी 75 रुपया है उसे 85 रुपये तक बेंचा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश व गाजीपुर के चातुर्दिंक उत्थान के लिए मोदी का पुनः पीएम बनना आवश्यक - मनोज सिन्हा
Error 304 >>