सैदपुर : लाखों की लागत से बने मिर्जापुर के मॉडल प्राइमरी भवन का डीएम ने किया उद्घाटन, बच्चों की प्रतिभा देख की सराहना
सैदपुर। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल के लाखों की लागत से बने नवनिर्मित मुख्य भवन व 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बने 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने किया। इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश के प्रतिमा से पर्दा हटाया। इसके बाद शिलापट्ट से पर्दा हटाने के साथ ही फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने स्कूल परिसर के सभी कक्षों व पूरे परिसर का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण पांडेय से कहा कि वो सभी लोग निजी सहयोग से स्कूल की सभी खिड़कियों पर जाली लगवा दें। इसके बाद उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी का निरीक्षण कर तारीफ की। स्कूल में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद परिसर में ही अशोक के 3 पौधे रोपकर उन्होंने पानी डाला। इसके बाद उनको सभी ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद बच्चों द्वारा बेहद भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिस पर खुद डीएम ने भी जमकर तालियां बजाईं। इसके बाद स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बच्चों व विशेष रूप से बालिकाओं का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है। कहा कि एक बेटी शिक्षित होकर दो घरों को सम्पूर्ण बनाती है। इस मौके पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, बीईओ अविनाश कुमार, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, सपा के प्रदेश सचिव व जिपं सदस्य खेदन सिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल यादव, रजयी यादव, प्राशिसं के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी, शिक्षिका शिल्पी बरनवाल, रीना कुमारी आदि रहे। संचालन प्रधानाध्यापक अरुण पांडेय ने किया।