जखनियां : एलआईसी में अब सिर्फ एक साल तक जमा प्रीमियम भी रहेगी सुरक्षित, शाखा प्रबंधक ने दी जानकारी
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा में सैदपुर के शाखा प्रबंधक चंचल मौर्या की अध्यक्षता में मुख्य बीमा सलाहकार, उनके सुपरवाइजर अभिकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आईआरडीए द्वारा इंश्योरेंस की योजनाओं में बीमाधारकों के पक्ष में किए गए बदलाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बताया कि ये बदलाव बीमाधारकों के हित में किया गया है। वहीं जखनियां के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने बताया कि आज बदलाव का समय है। इसमें बीमाधारकों के साथ ही निगम के अभिकर्ताओं के लिए किए जाने वाले कार्यों को भी ध्यान में रखा गया है। निगम द्वारा जो भी योजनाएं चल रही थीं, उसमें भिन्नता रखते हुए अब निवेशक द्वारा सिर्फ एक वर्ष के भी भुगतान के प्रीमियम को भी पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है। बताया कि निगम द्वारा प्रायः बदलते परिवेश में बदलाव किया जाता है। कहा कि निगम द्वारा सभी वर्ग के बीमाधारकों के हित में योजनाएं दी जाती हैं। आज भी निगम द्वारा जीवन उमंग, जीवन उत्सव, जीवन अक्षय, जीवन शांति योजना आजीवन चलकर बीमाधारक को लाभान्वित करने वाली है। इस मौके पर भरत सिंह, सतीश चंद्र, नागेंद्र कुशवाहा, नंदलाल चौहान आदि रहे।