सैदपुर : मिशन शक्ति के फेज 5.0 के तहत सीएचसी पर मना कन्या जन्मोत्सव, 42 नवजात बच्चियों ने काटा केक, अधीक्षक ने दी जानकारी
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सोमवार को मिशन शक्ति के फेज 5.0 के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां योजना के तहत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की भी जानकारी दी गई। इस दौरान सीएचसी मे कुल 42 नवजात बालिकाओं का जन्म होने पर उनके हाथों ही केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया गया। साथ ही उनकी माताओं को बेबी किट तौलिया व मिठाई के साथ ही जन्म प्रमाणपत्र वितरण किए गए। कोतवाली के एसएसआई प्रताप नारायण यादव ने सभी नवजात बच्चियों के परिजनों को बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ योजना के बाबत आवश्यक जानकारियां दीं। अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने बच्चियों के जन्म पर उनके सभी परिजनों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी दी और बेटियों का फार्म भरवाने के साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, एचईओ रेखा मधुकर, बीपीएम शैलेंद्र श्रीवास्तव, एआरओ आरिशा, महिला कल्याण विभाग की प्रियंका प्रजापति, पैरा मेडिकल नर्स रुचि यादव, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक संतोष सिंह आदि रहे।