सादात : 3 अक्टूबर को वनगमन के साथ शुरू होगी रामलीला, तैयारियां पूर्ण





सादात। आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में सादात नगर में होने वाली रामलीला का शुभारंभ गुरुवार को राम वनगमन के साथ किया जाएगा। राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरद्वारा) से शुरू होकर वार्ड तीन में पहुंचकर संपन्न होने वाली वनगमन यात्रा के दौरान झांकी की जगह-जगह पूजा आरती कर भोग प्रसाद लगाया जाएगा। इसके अगले दिन से मंचीय रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें भरत मनावन, जयंत उद्धार, सूर्पनखा कान नाक भंजन, सीता हरण, जटायु वध, शबरी उद्धार, अक्षय कुमार वध, मेघनाद, कुंभकरण एवं रावण वध की प्रमुख लीलाओं को संपन्न कराया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक विवेक जायसवाल, काशीनाथ कुशवाहा, अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष रितेश विश्वकर्मा गोलू, संगठन मंत्री श्रवण कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, मनोज कुशवाहा, संदीप सिंह डब्लू, सुब्बा प्रजापति, जावेद, मेराज अली, रविन्द्र, अंकित आदि तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : मंडल स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रज्ञा ने जिले में पाया संयुक्त रूप से पहला स्थान
नंदगंज : फर्राटा पंखे में उतर रहे करंट की जद में आकर शिक्षामित्र की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम >>