गाजीपुर : पीजी कॉलेज में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान





गाजीपुर। महात्मा गांधी का भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम योगदान था। वो हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलते थे और लोगों से आशा करते थे कि वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाएं। उक्त बातदें स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गांधी की 155वीं जन्म जयंती अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में आन, बान व शान के साथ मना रहा है। कहा कि आज ही पूरा देश भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जन्म जयंती मना रहा है। लाल बहादुर शास्त्री आजीवन सादगी, सच्चाई, राष्ट्र भक्ति, जनसेवा व न्याय के मार्ग पर चलने वाले थे। आज हमें दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने दोनों महापुरूषों के चित्र पर पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करके किया। इसके बाद स्वच्छता पखवाड़े का समापन परिसर में ही स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया। इस मौके पर प्रो. एसडी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. बद्रीनाथ सिंह, प्रो. एसएन सिंह, प्रो. जी. सिंह, प्रो अरूण यादव, प्रो. रविशंकर सिंह, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. रामदुलारे, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. त्रिनाथ मिश्रा, डॉ. धर्मेन्द्र, डॉ. रागिनी अहिरवार, डॉ. स्मृति, डॉ. अन्जनी गौतम, डॉ. कृष्ण कुमार पटेल, डॉ. संजय सुमन, डॉ. नीतीश भारद्वाज, लवजी सिंह, अमरजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, विजय सिंह, अरूण सिंह, अमितेश सिंह, कृष्ण मुरारी, सुभाष चन्द्र यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सैकड़ों साल पुराने सिद्धपीठ में परंपरागत ढंग से मनेगा शारदीय नवरात्र, तैयारियां पूरी
भांवरकोल : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार जा रही ट्रक में 6 लाख कीमत की 4800 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार >>