गाजीपुर : गांव में विजिलेंस टीम की औचक छापेमारी, 12 लोगों पर एफआईआर, 25 लाख रूपए की होगी वसूली





गाजीपुर। जिले के सोहिलापुर गांव में बिजली की अवैध चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने सुबह-सुबह अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने औचक चेकिंग के दौरान 16 ऐसे लोगों को पकड़ा, जिन पर बिजली चोरी का शक हुआ। इसके बाद बारीकी से जांच की गई और 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर कराया गया, वहीं 4 उपभोक्ताओं ने अपने पंजीकरण बिल को दिखाया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम औचक छापेमारी को पहुंची। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकांश ने अपने कनेक्शन उतार लिए। इस बीच कुल 16 लोगों को टीम ने पकड़ा, जिसमें से 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चेतावनी दिया कि सभी लोग वाजिब कनेक्शन लेकर ही बिजली उपभोग करें। बताया कि आज पकड़े गए सभी 12 लोगों से कुल 25 लाख रूपयों की वसूली की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बीमारी के चलते यूपी पुलिस के सिपाही की मौत, मचा कोहराम
पीएम मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़े के तहत इंटर कॉलेज में होगी रंगोली, चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता >>