क्रांतिकारियों व शहीदों का सपना नहीं कर पाए पूरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख की पुण्यतिथि में बोले नेता प्रतिपक्ष



देवकली/नंदगंज ,गाज़ीपुर। यदि इस देश में हम आजाद नहीं होते, तो गुलाम होते और हम गुलाम होते तो इस क्रांतिकारी वीर पुरुष पहलवान रामधारी यादव की पुण्यतिथि नहीं मना पाते। देश की उन्नति और विकास का सपना जो हमारे क्रांतिकारियों और शहीदों ने देखा था हम उसे नहीं पूरा कर पाए जिसके लिए हम शर्मिंदा हैं।



उक्त बातें रविवार को देवकली ब्लाक परिसर में आयोजित पूर्व ब्लॉक प्रमुख व क्रांतिवीर स्व.रामधारी यादव की 12वीं पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि व प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कही। इसके पश्चात पूर्व ब्लाक प्रमुख से उन्होंने मंच से क्षमायाचना भी की। कहा कि इस देश में अमीरी और गरीबी के बीच जो खाई थी वह आज भी है और आज कुछ लोग इसे कम करने की बजाय निजी स्वार्थ में और बढ़ा रहे हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष सहित लोगों ने ब्लॉक परिसर स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सामंतवाद कोई जाति व्यवस्था नहीं है। यह एक विचारधारा है और जातिवादी कभी सामंतवादी नहीं होता। शिक्षा, पढ़ाई, दवाई, अमीरी व गरीबी में भेदभाव होगा तो यह देश कैसे विकास करेगा? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 वर्षों में जितना काम किया उतना किसी सरकार में नहीं हुआ। हम झूठ, लालच और फरेब करने वाले लोगों से हार गए, इससे हमें सावधान रहना होगा। 18 लाख लोगों को लैपटॉप, कन्या विद्या धन, वित्तविहीन शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि व बेरोजगारी भत्ता देने का काम सिर्फ सपा ने किया। दुनिया के किसी भी देश ने इस तरह का कार्य नहीं किया। आगरा एक्सप्रेस वे एवं मेट्रो दुनिया की एक मिशाल है। हम सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि इस समय प्रदेश में समाजवादी पार्टी का करंट है जिसे रोकना अब किसी के बूते की बात नहीं जो सपा की साईकिल को रोक सके। उन्होंने गाजीपुर से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालने वाले नौजवानों की भूरी भूरी प्रशंसा की। पूर्व एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग दयाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा छोटी छोटी जातियों को आरक्षण के नाम पर आपस में लड़ाना चाहती है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने दयाराम प्रजापति को समाजवादी पगड़ी, तलवार व स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही मंचासीन पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा व अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं को पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने राम जानकी मंदिर का भी शिलान्यास किया। पूजन जयप्रकाश दास फलहारी ने किया। इस मौके पर छोटेलाल यादव, देवनाथ कुशवाहा, कन्हैया यादव, तहसीलदार यादव, नन्हकू यादव, राणाप्रताप यादव, फेंकन यादव, मनोज चौबे, मुरली यादव, कमलेश यादव, सत्येंद्र यादव ’सत्या’, अमरजीत यादव, अवधेश पांडेय, हवलदार यादव आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान सोनू पहलवान ने तथा संचालन विजयशंकर यादव एडवोकेट ने किया। देवकली ब्लॉक प्रमुख माधुरी यादव व संयोजक सच्चेलाल यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांधी जयंती पर कैंडल मार्च निकालेगी एस-4
रघुपति राघव राजा राम के धुन संग जखनियां में घूमे कांग्रेसी >>