देवकली : 58वें उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स में देवकली की बेटी ने बढ़ाई जिले की ‘गरिमा’, स्टीपल चेज में जीता गोल्ड
देवकली। लखनऊ व गाजियाबाद में 14 से 18 सितंबर तक तक चल रहे 58वें उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाजीपुर ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अपना खाता खोल लिया है। जिले की बेटी ने इस मेडल को जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। देवकली के बढ़हरा निवासी अरविंद यादव की बेटी गरिमा यादव इस चैंपियनशिप में गाजीपुर का प्रतिनिधित्व कर रही है। उसने प्रतियोगिता में 20 वर्ष आयुवर्ग के 3 हजार मीटर स्टीपल चेज खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। भोपाल में खेल की तैयारी करने वाली गरिमा की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशियां दौड़ गईं। गांव में सभी ने मिठाईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। उनके कोच दिवाकर यादव ने बताया कि गरिमा को एथलेटिक्स में वो ही लेकर आए थे। कहा कि आज गरिमा ने उन्हें गुरू दक्षिणा दे दी है। कहा कि आने वाले समय में गरिमा निश्चित रूप से और बेहतर प्रदर्शन करेगी। उसकी इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित उपाध्यक्ष प्रमिला, रूपनारायण, रामअवध, डॉ अनिल विश्वकर्मा, कार्यवाहक सचिव रूद्रपाल, संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।