गाजीपुर : एचडीएफसी बैंक द्वारा प्राथमिक स्कूल में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को बिरनो के अरसदपुर स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया और वहां पर एचडीएफसी बैंक द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता देखकर सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास के संचालन को देखा और बच्चों से भी आवश्यक प्रश्न पूछे। स्कूल में उन्होंने पेयजल, शौचालय आदि में सफाई आदि देखी। स्कूल में बन रहे एमडीएम को मेन्यू से मिलान करते हुए उसकी गुणवत्ता परखी। इसके बाद उन्होंने स्कूल परिसर में बने ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया और उसमें भी व्यवस्था देखी। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गईं। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने सीएसआर परिर्वतन के तहत गाजीपुर जिले के 15 प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके तहत काम कर रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज