खानपुर : 20 दिनों की मोहलत खत्म होते ही महिलाओं ने ठेका बंद कराने को किया प्रदर्शन, घंटों मनावन के बाद खत्म किया चक्काजाम
खानपुर। थानाक्षेत्र के सोनियापार गांव में शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर बीते 12 अगस्त को महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ तो एक बार फिर से महिलाओं ने उक्त ठेके पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा। गांव में देशी शराब का ठेका खुला है। जिसे लेकर महिलाओं का कहना था कि शराब पीकर उनके पति आए दिन मारपीट करते रहते हैं। इसी आरोप के साथ ही 20 दिन पूर्व भी उन्होंने हंगामा किया था तो 20 दिनों की मोहलत के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया था। इस बीच सोमवार को मोहलत की अवधि खत्म होने के बाद भारी संख्या में महिलाओं ने एक बार फिर से ठेके पर प्रदर्शन किया और उसमें तालाबंदी कर दी। इसके बाद जियापुर-मौधा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार मीना गोंड व थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया लेकिन वो बंद करने की मांग से इतर कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि यहां ठेका खुलने से उनके पति शराब पीकर मारपीट करते रहते हैं। इसके साथ ही यहां ठेका होने से बच्चों को बिगड़ने की भी आशंका है। कहा कि यहां से हमारा गुजरना मुहाल हो गया है। इधर से गुजरते हैं तो शराब के नशे में धुत मनबढ़ अभद्र टिप्पणी करते हैं। कहा कि जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत करेंगे। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों तक मामले को पहुंचाकर जल्द ही ठेके को यहां से हटवाने की बात कही। तब जाकर घंटों बाद वो शांत हुईं। कहा कि अगर इसे हटाया नहीं गया तो प्रदर्शन बड़ा होगा। इस मौके पर कविता देवी, निशा देवी, सुमन देवी, मंजू आदि रहीं।