प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के दुष्कर्मियों व हत्यारों को फांसी देने की मांग के साथ महिला भूमिहार समाज ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। कोलकाता के अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सिगरा स्थित शहीद उद्यान में महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय के नेतृत्व में महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक करके विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में मानव श्रृखंला बनाई और दोषी आरोपियों को सजा देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जघन्य अपराध में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने दुष्कर्मियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि बेटियों को अपनी अस्मिता की रक्षा स्वयं करनी होगी और कलम चलाने के साथ ही साथ तलवार चलाना भी सीखना होगा। इस मौके पर पूनम सिंह, मंजुला चौधरी, पूजा राय, डॉ. सीमा सिंह, सोनिया राय, पूजा सिंह, सीमा राय, रीमा राय, डॉ विजेता, अमिता राय, नीलू सिंह, सरिता, अनिता राय, वंदना सिंह, सोनी राय आदि रहे।