6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर सम्मेलन करेगी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, बैठक में लिया निर्णय





जखनियां। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) के जिला कमेटी की बैठक स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर पर हुई। जहां प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यक और देश के अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए रोक लगाने की मांग की। मध्य प्रदेश के छतरीपुर व उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राज को खत्म करने तथा बार-बार संविधान, न्याय का गला घोटने का विरोध करने का आह्वान किया। बैठक में 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, को खत्म करने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। इस मौके पर आरएम राय, मारकंडे प्रसाद, वीरेंद्र गौतम, डॉ सीताराम, वीरेंद्र राव, रामदास यादव, रामअवध, विनोद राम, सुरेंद्र, शीला, तेतरा, शांति देवी, बुधिराम, चंद्रिका यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने को लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण व राधा को जीवंत देख लोग हुए मुग्ध
जखनियां बाजार में खरीददारी करने आए युवक को मनबढ़ों ने पीटकर किया लहूलुहान, दुकानदार की भी हुई पिटाई >>