गाजीपुर : सभी राशन कार्डधारकों की होगी निःशुल्क ई-केवाईसी, किसी भी उचित दर की दुकान से करा सकते हैं ई-केवाईसी





गाजीपुर। योगी सरकार ने सभी राशन कार्डधारकों का ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए प्रदेश के सभी उचित दर विक्रेताओं की ई-पीओएस मशीन पर ई-केवाईसी सम्बन्धी सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है। जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनंत सिंह ने बताया कि प्रदेश में राशनकार्ड में सभी घरों के मुखिया सहित सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान जून 2024 से ही शुरू हो चुका है। अपील किया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर कार्डधारक का इसमें सहयोग चाहिए। लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पीओएस मशीन पर विक्रेताओं द्वारा निःशुल्क कराया जा रहा है। ऐसे में लाभार्थी अपने निकटतम किसी भी उचित दर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए सभी लाभार्थियों की बॉयोमेट्रिक सहमति ली जाएगी। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के तहत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड के मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर ही मिलने वाले राशन का मैसेज भी आएगा। साथ ही यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का रिश्ता गलत प्रकाशित हो गया है तो उसमें भी सुधार किया जा सकेगा। हालांकि इस संशोधन का अधिकार सिर्फ राशनकार्ड में परिवार के मुखिया को होगा। डीएसओ ने जिले के सभी राशन कार्डधारकों से अपील किया है कि उचित दर दुकानों पर जाकर अपने राशनकार्ड में अंकित मुखिया सहित सभी सदस्यों का जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। साथ ही विक्रेताओं को भी बिना किसी शुल्क के इस कार्य को करने का निर्देश दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : महज 15 साल के किशोर के मन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसी नफरत, विहिप नेता की समझदारी से टला विवाद
सादात : युवा व्यवसायी को मातृशोक >>