गाजीपुर : तय से अधिक बिजली खपत देख बिजली विभाग की टीम ने कई मुहल्लों में मारा छापा, 10 के खिलाफ मुकदमा





गाजीपुर। शहर में विद्युत विभाग ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया और पूरे मुहल्ले के लोगों के घरों में जा-जाकर चेकिंग की। इस दौरान बिजली चोरी कर रहे 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम ने साहबान तकिया, सुजावलपुर, झंडातर, मारकीनगंज आदि क्षेत्रों में चेकिंग की गई। इन मुहल्लों से शिकायत मिल रही थी कि यहां पर काफी ज्यादा मात्रा में बिजली चोरी की जा रही है। यही वजह है कि बीते एक पखवारे से बार-बार यहां पर ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या बढ़ गई है। उक्त मुहल्लों में लोटन इमली उपकेंद्र से आपूर्ति की जाती है। टीम ने जब चेकिंग शुरू की तो मुहल्ले में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुल 47 कनेक्शन चेक किए गए। जिसमें 10 लोगों बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं 6 लोग घरेलू कनेक्शन लेकर वाणिज्यिक कार्य कर रहे थे तो उनके मीटर का विधा परिवर्तन किया गया। साथ ही 5 मीटर पर लोड बढ़ाया गया। वहीं 14 बकाएदारों की बिजली काट दी गई। चेकिंग के दौरान हड़कंप मच गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कोतवाल ने बैंक परिसर व बाहर किया औचक निरीक्षण, फालतू घूम रहे लोगों में मच गई भगदड़
दादा के अंतिम संस्कार में आया युवक वाराह रूप घाट पर गंगा में नहाते समय डूबा, परिजनों में मची चीख पुकार >>