रेवतीपुर : अज्ञात कारणों से लगी ऐसी आग कि देखते ही देखते 29 लोगों की 64 झोपड़ियां हो गईं राख, कई जानवर जिंदा जले, लाखों का सामान जलकर राख
रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसके चलते गांव की कुल 64 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी के दौरान चारों तरफ आग व बर्बादी का मंजर बिखरा हुआ था। घटना में लाखों रूपए कीमत के सामान भी जलकर राख हो गए। वहीं एक बाइक, कई साइकिल, इंजन भी जल गए। साथ ही कई मवेशी जिंदा जल गए। घंटों बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हुआ ये कि गांव में मौजूद एक रिहायशी झोपड़ी में किसी वजह से आग लग गई। बीते कई दिनों से उमस के बाद कल से ही पूरे क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि देखकर हर कोई दहल गया। लोग अपने सभी सामान व मवेशियों को छोड़कर झोपड़ियां छोड़कर जान बचाकर भागे। जिसके चलते 29 लोगों की कुल 64 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी में सभी के बिस्तर, सैकड़ों कुंतल अनाज, कपड़े, चौकी, लाखों रूपए नकदी सहित 9 साइकिल, 1 बाइक, खेती के लिए 4 इंजन, मिट्टी खोदने वाला एक टीलर आदि जलकर नष्ट हो गए। इसके साथ ही 1 गाय व 20 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं कई मवेशी बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गए। सभी को पशु चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया, तब जाकर घंटों बाद आग बुझ सकी। अगलगी में डबलू, सुवंश, कीर्ति, कपिलदेव, संतोष, बबलू, संतोष, मनोज, भोला, शिव राम, अरविंद, प्रमोद, अशोक, राधा, पारसनाथ, विजय, अशोक, रवि, गोरख, घुरहू, राधेश्याम, सुनील, अनिल, बद्री, विश्वनाथ, पप्पू, श्रवण, आशीष, दीपक व हरिवंश की 64 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।