एलजी पुत्र ने चुनाव को बताया धर्म व अधर्म के बीच की लड़ाई तो प्रत्याशी ने कहा - मैं चाणक्य का फॉलोवर, मुझे पता है कैसे होगा नंदवंश का विनाश





गाजीपुर। भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर में हो रहे 2024 के लोकसभा चुनाव को धर्म व अधर्म के बीच की लड़ाई बता दिया। भगवद् गीता के श्लोक यदा यदा हि धर्मस्य.....का जिक्र करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म होता है तो उसका नाश करने के लिए भगवान जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा प्रत्याशी भावी पीढ़ी को शिक्षित करके संवारने का काम करते हैं दूसरी तरफ विपक्ष के एक ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर टिप्पणी करना भी हमें शोभा नहीं देता है। कहा कि उनके बारे में पूरी दुनिया जानती हैं। बताया कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय पिछले पांच दशक से संघ व पार्टी से जुड़े हुए हैं और हर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। कहा कि भाजपा कैडर वाली पार्टी है और शीर्ष नेतृत्व ने गहन मंथन करके ही प्रत्याशी घोषित किया है। कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ आज जिले का हर कार्यकर्ता और विकास को चाहने वाले लोग भाजपा व प्रत्याशी के साथ हैं। टिकट के सवाल पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसमें शीर्ष नेतृत्व का निर्णय सर्वमान्य है। इसके पश्चात प्रत्याशी पारसनाथ राय ने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया गया है। एक सवाल पर विपक्ष के किसी व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा कि मैं एक शिक्षक हूं और चाणक्य का फॉलोवर हूं। ऐसे में नंदवंश का नाश कैसे होगा, ये मैं अच्छे से जानता हूं। लोकसभा में जातिगत समीकरण के सवाल पर कहा कि पूरे देश में जातिगत समीकरण टूटे हैं। अगर जाति का फार्मूला लागू होता तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते। पिछले चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद मनोज सिन्हा 2014 के मुकाबले एक लाख 48 हजार मत ज्यादा पाये थे। इससे यह प्रतीत होता है कि जिले में जाति गठबंधन टूटे हैं। 2019 के चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद भी भाजपा ने पूरे प्रदेश में परचम लहराया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार गौतम, कृष्ण बिहारी राय, शशिकान्त शर्मा, विनोद अग्रवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : राज्यसभा सांसद ने गांवों का किया दौरा, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिया मंत्र
जंगीपुर : हृदयगति रूकने से जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>