फद्दूपुर से जखनियां वाया मनिहारी तक की सड़क हुई जर्जर, मरम्मत के लिए संघर्ष समिति ने एसडीएम को दिया पत्रक





जखनियां। क्षेत्र के फद्दूपुर से जखनियां होते हुए मनिहारी तक की सड़क टूटकर पूरी तरह से गड्ढा युक्त हो गई है। जिसके चलते स्टेट बैंक शाखा से बाजार होते हुए रामबन गांव के धनरावती चिकित्सालय तक की पूरी सड़क बेहद खराब हो चुकी है। इसकी मरम्मत के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल देवनारायण सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। मांग किया कि भुड़कुड़ा कोतवाली मुख्यालय से रामबन गांव के 2 किलोमीटर तक की सड़क को बनवाया जाए। जिससे बाजार सहित जखनियां ब्लॉक, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में आमजन को सहूलियत हो सके। बताया कि सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के जेई सुभाष को भी जानकारी दी गई है। जिस पर उन्होंने गड्ढों में सिर्फ पत्थर की गिट्टी व मिट्टी डालने की बात कही। बताया कि सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को ईस्टीमेट बनाकर भेजा गया था, लेकिन वो अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है। इस मौके पर रामजी गिरी, अखिलानंद सिंह, सर्वानंद चौबे, अरुण कुमार लाल, अमित पांडे, रामसूरत कुशवाहा, मोहन राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नई दिल्ली में हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर की भावना ने रजत जीतकर रोशन किया जिले का नाम, हर्ष का माहौल
6 अप्रैल को स्थापना व 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाएगी भाजपा, बूथ स्तर पर मनाने के लिए हुई बैठक >>