समर्थकों ने केक काटकर मनाया एमएलसी का जन्मदिन, बीमारियों से पीड़ित 25 मरीजों को शासन से दिलाई 50 लाख रूपए की मदद
गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह का बुधवार को उनके समर्थकों ने जन्मदिन मनाया। वहीं इस दौरान एमएलसी के प्रयासों के चलते गंभीर बीमारियों से पीड़ित जिले के 25 लोगों को शासन द्वारा 50 लाख रूपए से अधिक धनराशि स्वीकृत की गई। इसी क्रम में लाभार्थियों में सुजानपुर के गजेंद्र को 75 हजार, टोकवा ज़मानियां की बसंती देवी को 1 लाख 90 हजार, पटखौली सैदपुर की माला पाठक को 1 लाख 75 हजार, सैय्यदवाड़ा के अमर को 2 लाख 25 हजार, सोदरा मरदह के अदालत पासवान को 2 लाख 50 हजार, पटकनियां की बेबी सिंह को 1 लाख, करमइता की उषा को 1 लाख 15 हजार, मुड़वल की शोभा को 1 लाख 90 हजार, नंदगंज की हीरावती को 5 लाख, उकरावं के संतोष कुशवाहा को 75 हजार, लहुरापुर भोजापुर के प्रदीप गौतम को 5 लाख, कलौता के उपेंद्र मौर्य को 90 हजार, पटखौली की जानकी को 1 लाख 35 हजार, नैसारा की मानसी यादव को 4 लाख 25 हजार, जानूपुर भंवरी की उषा को डेढ़ लाख, हरिजन बस्ती दिलदारनगर के कमलेश प्रजापति को ढाई लाख, पटखौलिया सदर के अश्वनी कुमार को 15 हजार व बहुरा गौरा के संदीप नाविक को 1 लाख रूपयों की सहायता मिली। इस दौरान एमएलसी के जन्मदिन पर कई जगह केक काटकर मनाया गया। इसी क्रम में भीमापार के जगदीशपुर में प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह व समर्थकों द्वारा एमएलसी का 41वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इसके बाद सभी ने फोन करके एमएलसी को बधाई दी। इस मौके पर बृजेश सिंह, किशन रावत, हरिनाथ सिंह, छोटे लाल, उमेश, सुरेश, कृपाल बारी, राजधारी आदि रहे। इसी क्रम में करंडा के ब्राह्मणपुरा में केक काटकर एमएलसी का जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस मौके पर अमितेश मिश्रा, वेद प्रकाश, ओमप्रकाश तिवारी, सौरभ दुबे, धर्मेंद्र दुबे, सुशील दुबे, संजय सोनी, उपेन्द्र सिंह आदि रहे।