डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला, सीबीएसई के 10वीं बोर्ड की परीक्षा दे चुके बच्चों को भविष्य निर्माण के दिए टिप्स





सैदपुर। सीबीएसई के 10वीं में मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यशाला में निदेशक अजय प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने 10वीं की परीक्षा दे चुके बच्चों का मार्गदर्शन किया। इसके पूर्व सभी बच्चों का तिलक करके उनका अभिवादन किया गया। निदेशक ने कहा कि 10वीं की परीक्षा एक प्रकार से जीवन की पहली परीक्षा होती है, जिसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कहा कि 10वीं कक्षा में ही अगर सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चे अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं। कहा कि आज के समय में अधिकांश बच्चों के सामने ये समस्या होती है कि उन्हें कोई सही राह दिखाने वाला नहीं होता कि उन्हें जीवन में आगे क्या करना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने एक-एक बच्चे से उनकी भावनाएं पूछीं। इसके पश्चात उनकी सोच को महसूस करके उन्हें भविष्य के लिए आवश्यक टिप्स दिए। कहा कि जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो, उस क्षेत्र के महानतम व्यक्ति का जीवन आदर्श समझते हुए उसमें निपुण बन जाने से हमें कामयाबी का शिखर छूने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, प्रिंस आजाद, ऋषिकेश, अखिलेश, यशी, नेहा, नादिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुहम्मदाबाद : 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर, पुलिस पर कर रहे थे अंधाधुंध फायरिंग
भुजाड़ी के हनुमान मंदिर पर हुआ वृहद भंडारा, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने भी ग्रहण किया महाप्रसाद >>