ठंडे बस्ते में गई चकमहताब गांव में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप की जांच, पीडी ने दिया था निर्देश





गाजीपुर। मनिहारी के चकमहताब गांव में बीते दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लगे भ्रष्टाचार के आरोप की जांच का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। जिसके चलते अब भी भ्रष्टाचार का कार्य जारी है। आरोप है कि इस योजना के लाभार्थियों से 10-10 हजार रूपए लिए वसूले गए थे। जिसकी शिकायत परियोजना निदेशक राजेश यादव तक पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि मामले की जानकारी होने पर इसकी जांच मनिहारी के खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई है लेकिन आज तक उस जांच के बाबत कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते अब भी स्थिति जस की तस है। बता दें कि पूर्व में ये गांव दिव्यांग शौचालय के लिए चर्चा में था, क्योंकि यहां के दिव्यांग शौचालय का कार्य अधूरा छोड़कर पूरी धनराशि निकालकर बंदरबांट कर लिया गया था। इसकेलिए डीपीआरओ ने जांच टीम गठित की थी। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज ने प्रदेश में बढ़ाया गाजीपुर व पूर्वांचल विवि का नाम, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बना चैंपियन
शहीद स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य बने उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा में सुधार का किया वादा >>